बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र की एक प्लेसमेंट कंपनी ने सरगुजा की युवतियों को घरेलू सहायिका का काम दिलाने का झांसा देकर बुलाया और फिर उनका मोबाइल व सामान रखकर अलग-अलग घरों में काम पर भेज दिया। जब युवतियों ने काम पसंद न आने पर घर लौटने की इच्छा जताई, तो कंपनी के लोगों ने रहने-खाने के पैसे मांगने लगे और सामान लौटाने से इनकार कर दिया। परेशान होकर युवतियां थाने पहुंचीं, जहां पुलिस ने हस्तक्षेप कर उनका सामान वापस दिलाया और कंपनी संचालकों को कड़ी फटकार लगाई।

सरगुजा क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि उसने एक विज्ञापन देखकर सिरगिट्टी स्थित प्लेसमेंट कंपनी से संपर्क किया था। कंपनी ने आश्वासन दिया कि बिलासपुर में घरेलू सहायिका का काम मिलेगा, साथ ही रहने और खाने की व्यवस्था भी कंपनी की ओर से की जाएगी। इस भरोसे पर चार युवतियां सरगुजा से बिलासपुर आ गईं।
बिलासपुर पहुंचते ही कंपनी के लोगों ने उनका सामान और मोबाइल जमा कर लिया और बिना उनकी सहमति के अलग-अलग घरों में काम करने भेज दिया। कुछ दिन काम करने के बाद जब युवतियों ने असंतोष जताया और घर लौटने की इच्छा जाहिर की, तो कंपनी के लोगों ने उनसे रहने-खाने के पैसे मांग लिए। इतना ही नहीं, उन्हें धमकाया गया और सामान लौटाने से भी मना कर दिया।
युवतियां घबराकर सीधे सिरगिट्टी थाने पहुंचीं और पुलिस को आपबीती सुनाई। उनकी शिकायत पर सीएसपी निमितेष सिंह ने तत्काल कंपनी संचालकों को थाने बुलाया। पुलिस की कड़ी फटकार के बाद युवतियों को उनका सामान और मोबाइल वापस दिलाया गया। साथ ही, पुलिस ने कंपनी के लोगों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई शिकायत मिली, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सामान मिलने के बाद युवतियों को सुरक्षित सरगुजा रवाना कर दिया गया।

प्रधान संपादक