बिलासपुर, 7 मार्च 2025 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री बिल्हा तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर IAS अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम संपन्न होने तक सभी अधिकारी मुख्यालय में ही रहें और अपने मोबाइल फोन चालू रखें।

तैयारियों के समन्वय के लिए नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तीन चरणों में होगी तैयारियां

कलेक्टर शरण ने बताया कि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है, लेकिन मेजबान जिले के रूप में प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। कार्यक्रम में दो लाख से अधिक हितग्राहियों के आने की संभावना है, जिसके लिए तैयारियां तीन चरणों में पूरी की जाएंगी—
1. पहला चरण (होली तक) – समारोह स्थल का ग्राउंड क्लीयरेंस, पार्किंग प्लान और पहुंच मार्ग तैयार किए जाएंगे।
2. दूसरा चरण (16 से 25 मार्च) – डोम एवं टेंट की स्थापना का कार्य किया जाएगा।
3. तीसरा चरण (25 से 30 मार्च) – अंतिम तैयारियों और कार्यक्रम स्थल की फिनिशिंग का कार्य होगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में आने वाले किसी भी व्यक्ति को 1 से 1.5 किलोमीटर से अधिक पैदल नहीं चलना पड़ेगा। साथ ही, धूप, बारिश और तेज हवा से बचाव के लिए मजबूत टेंट लगाए जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

एसपी IPS रजनेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर पुलिस ने वीवीआईपी ड्यूटी में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, और इस बार भी पूरी मुस्तैदी से कार्य करेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही समारोह स्थल एवं शहर में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने को कहा। कार्यक्रम स्थल के आसपास मधुमक्खियों के छत्ते न हों, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
भीड़ प्रबंधन को लेकर निर्देश जारी करते हुए एसपी ने कहा कि कोई भी वाहन मुख्य सड़क पर न रोके, आगंतुकों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल में ही उतारा जाए। कार्यक्रम की निगरानी के लिए डीएसपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग सेक्टरों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
सुविधाओं का विशेष ध्यान

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समारोह स्थल, पार्किंग और रास्तों में स्पष्ट संकेतक चिन्ह लगाए जाएं। पार्किंग स्थल और समारोह स्थल पर एंबुलेंस, चिकित्सा स्टाफ, स्वच्छ पेयजल, छाया, शौचालय और एनाउंसमेंट सिस्टम की अनिवार्य व्यवस्था की जाएगी। हर सेक्टर में एक मितानिन जीवन रक्षक दवाइयों के साथ मौजूद रहेगी।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए 25 मार्च से सरकारी, एसईसीएल, एनटीपीसी और रेलवे के रेस्ट हाउस प्रशासन के अधीन रहेंगे। कार्यक्रम की ड्यूटी व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी को सौंपी गई है। वहीं, त्वरित जानकारी प्रेषण के लिए कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त और जिला पंचायत सीईओ के निवास कार्यालयों में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे यह कार्यक्रम एक मिसाल बन सके।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief