नारायणपुर, 7 मार्च 2025 – जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अमदाई माइन्स में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट से दो मजदूर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजदूरों के विश्राम स्थल के पास आईईडी लगाई गई थी, जिसकी चपेट में आने से दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान दिलीप कुमार बघेल ने दम तोड़ दिया, जबकि हरेंद्र नाग खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। प्रशासन ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief