Explore

Search

March 15, 2025 12:24 am

IAS Coaching

गर्लफ्रेंड विवाद में फायरिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार – पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

तेजी से एक्शन, पुलिसिंग का दिखा दम

2 घंटे में पकड़ाए आरोपी, रायपुर में हाईअलर्ट, स्नाइपर-गन और गाड़ियाँ जब्त

रायपुर: राजधानी रायपुर में गर्लफ्रेंड विवाद के चलते हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने सिर्फ 2 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक स्नाइपर गन, पिस्टल, 12 बोर बंदूक, चाकू और दो लग्जरी कारें (सफारी और थार) जब्त की हैं।

क्या है पूरा मामला?

ट्रांसपोर्ट कारोबारी मदनजीत सिंह ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 5 मार्च को प्रभजोत सिंह और जसपाल सिंह के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ था। अगले दिन बातचीत के बहाने जसपाल ने प्रभजोत को व्ही केयर हॉस्पिटल के पास बुलाया, लेकिन बाद में लोकेशन बदलकर तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन के पास बुलाया गया। यहां पहले से जसपाल, उसके पिता जरनैल सिंह, चाचा हरप्रीत सिंह और अन्य लोग मौजूद थे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और आरोपियों ने 12 बोर बंदूक से फायरिंग कर दी। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

ऐसे बिछाया पुलिस ने जाल, 2 घंटे में आरोपियों की घेराबंदी

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना पुलिस ने रायपुर में नाकेबंदी कर 10 से अधिक टीमों को अलग-अलग इलाकों में तैनात किया। सभी प्रमुख रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया और संदिग्ध गाड़ियों की सघन जांच शुरू हुई।

तभी पुलिस टीम ने वीआईपी टर्निंग के पास सफारी कार में भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ लिया। इनके नाम जसपाल सिंह रंधावा और अभिजोत सिंह रखराज बताए गए। दूसरी कार (थार) में भाग रहे जरनैल सिंह रंधावा और हरप्रीत सिंह रंधावा को मोवा-पंडरी इलाके में घेराबंदी कर दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से जब्त हथियार और वाहन:

1 स्नाइपर गन

1 पिस्टल

1 12 बोर बंदूक

1 चाकू

2 चारपहिया वाहन (सफारी और थार)

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

जरनैल सिंह रंधावा (57) – गोविंद नगर, थाना सिविल लाइंस रायपुर

अभिजोत सिंह रखराज (27) – गोविंद नगर, थाना सिविल लाइंस रायपुर

जसपाल सिंह रंधावा (27) – गोविंद नगर, थाना सिविल लाइंस रायपुर

हरप्रीत सिंह रंधावा (47) – गोविंद नगर, थाना सिविल लाइंस रायपुर

पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

रायपुर में हाईअलर्ट, कड़ी निगरानी

इस घटना के बाद रायपुर पुलिस ने शहर में हाईअलर्ट घोषित कर दिया। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें।

तेजी से एक्शन, पुलिसिंग का दिखा दम

2 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार करना रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा,

“शहर में अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना में शामिल हर अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

अब आगे क्या?

गिरफ्तार आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, घटना में इस्तेमाल हथियार और गाड़ियों की भी फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts