Explore

Search

March 15, 2025 12:24 am

IAS Coaching

कोटा क्षेत्र को मिली 4320 लाख की सौगात, सड़कों और पुलों का होगा निर्माण

कोटा। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की मांग और अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग ने बजट वर्ष 2025-26 में कोटा क्षेत्र के लिए 4320 लाख रुपये के सड़क और पुल निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी है।

इस बजट में कोटा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के साथ-साथ कई पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं। इसमें रतनपुर से कोटा मार्ग (25 किमी) के मजबूतीकरण के लिए 400 लाख, खुरदुर महुकांपा से बाकीघाट (4 किमी) के निर्माण हेतु 400 लाख, इमलीपारा से नागचुआं (7 किमी) मार्ग के लिए 750 लाख एवं कोटा-बिल्लीबंध मार्ग (1.20 किमी) के चौड़ीकरण के लिए 250 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा, कोटा में नया बायपास (10 किमी) 200 लाख, रतनपुर बायपास ग्रीन फील्ड मार्ग (10 किमी) 500 लाख, रतनपुर शहरी क्षेत्र में 4 लेन सड़क (6.50 किमी) 500 लाख, और कई महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

विधायक ने जताया आभार

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने क्षेत्र के विकास हेतु बजट में इन महत्वपूर्ण कार्यों को शामिल करने के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बजट कोटा क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा और सड़क तथा पुलों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी।

पेंड्रा बायपास और स्टेडियम निर्माण की भी मांग

विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव ने पेंड्रा बायपास के निर्माण और कोटा-रतनपुर में एक स्टेडियम बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि पेंड्रा बायपास के अभाव में यातायात जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बनी हुई है, जिसे जल्द दूर किया जाना चाहिए।

साथ ही, कोटा और रतनपुर में स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों, छात्रों और स्थानीय लोगों को खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा।

क्षेत्र के विकास को मिलेगा नया आयाम

इस बजट से कोटा क्षेत्र में सड़क एवं पुलों का मजबूत नेटवर्क तैयार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास भी तेजी से होगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts