बिलासपुर। श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहे के पास दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद एक युवक मामले की शिकायत करने सिविल लाइन थाने पहुंचा, लेकिन उसके साथ आए दोस्तों ने ही उसे समझौता करने की सलाह दी। जब युवक ने शिकायत दर्ज कराने की जिद की, तो थाने के बाहर दोस्तों ने ही उसकी पिटाई कर दी।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहे के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद एक पक्ष का युवक अपनी शिकायत लेकर थाने आया था। उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी थे। शिकायत दर्ज कराने से पहले ही उसके दोस्तों ने समझौते की बात करते हुए उसे थाने के बाहर बुलाया।
थाने के बाहर विवाद बढ़ गया और दोस्तों ने ही युवक पर हमला कर दिया। देखते ही देखते वहां मारपीट शुरू हो गई। थाने के जवानों ने शोर सुनकर तत्काल वहां पहुंचकर युवकों को अलग किया और पिटाई करने वालों को हिरासत में लिया।
थाने के बाहर हुई इस घटना से वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और देर रात तक कानूनी कार्रवाई की गई।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief