बिलासपुर। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से ग्राहकों द्वारा मंगाए गए पार्सल खुद कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी ही गायब कर रहे थे। लगातार शिकायतें मिलने के बाद कंपनी ने आंतरिक जांच कराई, जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके आधार पर कंपनी के बैंक मैनेजर ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर के चंगोराभाठा निवासी अमित कुमार चंद्रवंशी (24) शूरा रिटेल अमेजन ऑफिस में बैंक मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित कंपनी के ऑफिस में किशन तिवारी एरिया मैनेजर के रूप में कार्यरत है। उसके साथ प्रदीपदास मानिकपुर, दीपक मिरी, निमेश रजक और आकाश राज भी कंपनी के विभिन्न पदों पर काम करते हैं।
बीते कुछ महीनों से ग्राहकों के ऑर्डर किए गए सामान लगातार गायब हो रहे थे। जब ग्राहकों ने इसकी शिकायत की, तो कंपनी ने मामले की आंतरिक जांच कराई। जांच में सामने आया कि 23 सितंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 के बीच ऑपरेशन मैनेजर किशन तिवारी और अन्य कर्मचारियों ने ग्राहकों के करीब 6.68 लाख रुपये के पार्सल गायब किए हैं।
कंपनी के अधिकारी चंद्रकांत साहू ने इस फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद बैंक मैनेजर ने पूरे मामले की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई।
शिकायत और दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है और चोरी किए गए सामान को कहां बेचा गया।

प्रधान संपादक