Explore

Search

October 16, 2025 5:55 pm

घर घुसकर बदमाशों ने सराफा व्यापारी की हत्या की, उसी की कार से हुए फरार आईजी संजीव शुक्ला पहुंचे घटनास्थल

कोरबा में खून से सना व्यापारी का घर, नकाबपोश बदमाशों ने घर घुसकर सराफा व्यापारी की हत्या कर दी। उनकी कार लेकर फरार हो गए।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा एक बड़े सराफा व्यापारी के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद दो नकाबपोश बदमाश घटनास्थल से व्यापारी की सफेद रंग – की कार लेकर भाग गए। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड – की टीम पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी।


आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी की गई और सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार पॉवर हॉउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में संचालित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का घर ट्रांसपोर्टनगर के होटल ब्लू डायमंड के सामने है। यहां रविवार की रात करीब 10 बजे दो बदमाश गोपाल राय के घर घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

घटना के दौरान सिर्फ उनकी पत्नी ही घर पर मौजूद थीं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी व्यापारी कार लेकर लालू राम कॉलोनी की ओर से भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें सामने कमरे में गोपाल राय की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS