Explore

Search

October 16, 2025 5:49 pm

पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकार गिरफ्तार

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। देर रात हैदराबाद से सुरेश चंद्राकार को एसआईटी ने हिरासत में लिया है। सुरेश चंद्राकार से पूछताछ की कार्यवाही की जा रही है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकार 1 जनवरी से गायब थे। घर वालों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकार के बैडमिंटन कोर्ट के सेफ्टीक टैंक से मुकेश चंद्राकार की लाश बरामद की थी। ठेकेदार सुरेश चंद्राकार द्वारा बनाए गए सड़क निर्माण में धांधली की खबर चलाने पर पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या सुरेश चंद्राकार ने अपने भाई और सुपरवाइजर से करवा दी थी। इसके बाद वह फरार हो गया।

हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश मे. राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी । पुलिस ने सुरेश चंद्राकार के भाई रितेश चंद्राकार समेत तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है। फरार सुरेश चंद्राकार को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा ने आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS