Explore

Search

January 19, 2026 3:09 pm

कोयला व्यवसाय में मुनाफे का लालच देकर 67 लाख की ठगी, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कोयला व्यवसाय में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर मध्यप्रदेश के उज्जैन निवासी व्यापारी से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरकंडा पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित इंदिरानगर निवासी अरविंद सिंह पवार कोयले का व्यवसाय करते हैं। मार्च 2025 में वे व्यापार के सिलसिले में बिलासपुर आए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात चांटीडीह राजस्व कॉलोनी निवासी अतीकउर रहमान उर्फ राजा खान से हुई, जो होटल में उनसे मिलने पहुंचा था। आरोपी ने अरविंद को बताया कि मोपका क्षेत्र में रहने वाले नहरू साहू और उसकी पत्नी सोनम कश्यप बड़े पैमाने पर कोयला व्यवसाय करते हैं। आरोपी अतीकउर रहमान ने कोयला कारोबार में निवेश करने पर प्रति टन 200 से 500 रुपये तक मुनाफा होने का लालच दिया। इसके बाद उसने अरविंद की मुलाकात नहरू साहू से उसके कार्यालय में कराई। बातचीत के दौरान कोयले की सप्लाई और मोटे मुनाफे का भरोसा दिलाया गया, जिससे व्यापारी उनकी बातों में आ गया। आरोपियों के झांसे में आकर अरविंद सिंह पवार ने अलग-अलग किश्तों में नहरू साहू के खाते में कुल 1 करोड़ 29 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने 61 लाख 2 हजार 626 रुपये वापस कर दिए, लेकिन शेष 67 लाख रुपये लौटाने में लगातार टालमटोल करने लगे। आरोपियों ने कभी तकनीकी दिक्कत तो कभी बाजार की मंदी का बहाना बनाकर व्यापारी को गुमराह किया। लगातार परेशान होने के बाद अरविंद सिंह पवार ने पूरे मामले की लिखित शिकायत सरकंडा थाने में की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मोपका के रामकृष्ण नगर निवासी नहरू साहू (37), उसकी पत्नी सोनम कश्यप (26) और चांटीडीह राजस्व कॉलोनी निवासी अतीकउर रहमान उर्फ राजा (37) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र से जुड़ी धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की विवेचना जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस ठगी में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS