Explore

Search

January 5, 2026 9:16 am

पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाकर बनाया वीडियो, फिर युवक ने लगाई फांसी, आरोपी सोहेल खान गिरफ्तार

हिंदू संगठनों ने थाने का किया घेराव, कोतवाली चौक पर चक्काजाम


बिलासपुर। मुंगेली जिले में रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर एक मुस्लिम युवक और उसके साथी पर मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वीडियो में युवक ने पुलिस पर भी दबाव बनाकर झूठा बयान लिखवाने और हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। आक्रोशित हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाना घेरकर प्रदर्शन किया कोतवाली चौक पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रकरण के आरोपी सोहेल खान को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा।पुलिस के अनुसार, मामले की विधिवत जांच की गई। प्रार्थी से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद उसके कथन के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई तथा सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्य जुटाए गए।इसी बीच प्रार्थी द्वारा मुंगेली स्थित अपने निवास में आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस मामले की जांच मुंगेली पुलिस द्वारा की जा रही है। संबंधित प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

गौरतलब हो कि सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा गणेश चौक निवासी नरेश साहू (18) निजी संस्थान में कार्यरत था। वह गैस एजेंसी में काम करता था। 31 दिसंबर को नरेश ने कोतवाली थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि खपरगंज निवासी सोहेल खान और उसके साथी ने रात करीब नौ बजे उसे घेरकर बेरहमी से पिटाई की। नरेश ने आरोप लगाया था कि उस पर हिंदू संगठनों से जुड़े होने और मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हमला किया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी बीच शुक्रवार को नरेश मुंगेली जिले के बामपारा स्थित अपने घर पहुंचा, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में नरेश ने सोहेल और उसके साथी द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने की बात कही है। साथ ही उसने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से उस पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह अपने बयान में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का नाम ले और झूठा बयान दे। युवक की मौत की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली चौक पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इसके बाद देर शाम स्थिति सामान्य हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वीडियो और प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की नए सिरे से जांच की जा रही है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच एक अन्य तथ्य भी सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी सोहेल से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान सोहेल ने दावा किया था कि घटना के समय वह राजीव प्लाजा स्थित अपनी दुकान पर मौजूद था। उसने अपने पक्ष में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा था। इसके बाद प्राथमिक जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया था। अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पुनः कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि नरेश की शिकायत पर तत्काल अपराध दर्ज किया गया था। युवक को बयान के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन वह बयान देने के लिए नहीं पहुंचा। बयान दर्ज होने से पहले ही युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली। वहीं एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो को जांच का अहम साक्ष्य माना जा रहा है। फिलहाल पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS