बिलासपुर। नववर्ष के दिन सकरी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल दो किलो गांजा और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी जब्त की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आदेश के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी को थाना सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक कोटा मोड़ मैदान के पास स्कूटी में गांजा रखकर नशेड़ियों को बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सकरी के एएसआइ विजय राठौर ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल टीम गठित कर मौके पर रवाना हुए। पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सकरी निवासी विवेक विश्वकर्मा (19), रितेश यादव (23) और अमन प्रजापति (21) बताए। पुलिस द्वारा नियमानुसार तलाशी लेने पर विवेक विश्वकर्मा के पास से 600 ग्राम गांजा, रितेश यादव के पास से 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं अमन प्रजापति के कब्जे से स्कूटी की डिक्की में रखा एक किलो गांजा जब्त किया गया। इस प्रकार कुल दो किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है। इसके साथ ही गांजा परिवहन और बिक्री में उपयोग की जा रही ग्रेजिया स्कूटी को भी जब्ती में लिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से गांजा बेचने की फिराक में थे और ग्राहक मिलने पर बिक्री करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।सकरी पुलिस ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
प्रधान संपादक

