Explore

Search

December 30, 2025 8:59 pm

नववर्ष के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने गुंडा व निगरानी बदमाशों की परेड, पुलिस ने दी सख्त हिदायत

बलौदबाज़ार-भाटापारा ।पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर में नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पलारी एवं चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत निवासरत गुंडा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों को थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित कराया गया। इस दौरान एसडीओपी बलौदाबाजार श्रीमती निधि नाग एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अजय झा द्वारा सभी उपस्थित बदमाशों को नववर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति भंग न करने तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई।

एसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से समझाया गया कि किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा अवैधानिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

जिला बलौदाबाजार–भाटापारा पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS