Explore

Search

December 30, 2025 8:58 pm

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर गले पर चाकू से हमला, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा।जिले के चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेराडीह में शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।

एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने बताया कि प्रार्थी मंगलूराम यादव निवासी बहेराडीह ने 29 दिसंबर 2025 को चांपा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम लगभग 4:30 बजे तेली तालाब की ओर दिशा मैदान के लिए गया था। लौटते समय उसकी मुलाकात पड़ोसी ओमप्रकाश यादव से हुई। आरोप है कि ओमप्रकाश यादव ने उससे शराब पीने के लिए कहा। मना करने पर आरोपी ने शराब के लिए पैसे की मांग की और गाली-गलौज करने लगा।

विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से मंगलूराम यादव के गले पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे अत्यधिक ख़ून बहने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय पांडेय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकउमेश कश्यप तथा एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में टीम गठित कर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी ओमप्रकाश यादव पिता रामचरण यादव निवासी ग्राम बहेराडीह स्कूलपारा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर उसे विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह तथा आरक्षक शंकर राजपूत आकाश कलोसिया भूपेंद्र गोस्वामी और गौरी शंकर रॉय की विशेष भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS