Explore

Search

December 30, 2025 8:29 pm

एसएसपी रजनेश सिंह की दोटूक: कानून के दायरे में मनाएं नववर्ष, नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

 ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर विशेष सख्ती ,शराब पीकर वाहन चलाते मिले तो भेजा जाएगा जेल

अवैध या कानून-विरोधी गतिविधि पाए जाने पर संबंधित होटल या बार संचालक के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ भी होगी कड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ बिलासपुर।नववर्ष के जश्न में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। नियम तोड़ने शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर और जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

नववर्ष के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस को स्पीड रडार, ब्रेथ एनालाइजर सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। होटल, बार और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिस टीमों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अवैध या कानून-विरोधी गतिविधि पाए जाने पर संबंधित होटल या बार संचालक के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी परिस्थिति में नियम-कानून के विपरीत गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नववर्ष के जश्न के नाम पर अव्यवस्था फैलाने वालों और नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर विशेष सख्ती बरती जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा। इसके लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।

नववर्ष के आयोजनों के दौरान साउंड सिस्टम निर्धारित समय और ध्वनि मानकों के अनुरूप ही बजाने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कि अपील

एसएसपी रजनेश सिंह ने शहर व जिलेवासियों से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में रहकर करें। उन्होंने जिलेवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यातायात एवं अन्य प्रशासनिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS