Explore

Search

January 19, 2026 8:45 pm

ट्रेलर की चपेट में आकर सात मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में शुक्रवार को तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से सात मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृत मवेशियों में पांच गर्भवती भैंस और दो दूधारू भैंस शामिल थीं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। हालात को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमला देर रात तक मौके पर डटा रहा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चिल्हाटी में राउत बाजार का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा के चालक ने सड़क किनारे मौजूद मवेशियों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही सात भैंसों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। मवेशी मालिकों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। बाजार होने के कारण पहले से ही मौके पर पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद तहसीलदार नीलम पिस्दा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर शासन की ओर से मवेशियों के लिए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ। उनका कहना था कि मृत मवेशी गर्भवती और दूधारू थीं, जिनकी कीमत काफी अधिक है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की टीम मवेशी मालिकों को थाने लेकर पहुंची। वहीं वाहन मालिक को भी थाने बुलाया गया। दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की गई। हालांकि वाहन मालिक मवेशियों का निजी तौर पर मुआवजा देने से इनकार करता रहा और केवल प्रशासनिक मुआवजे पर ही सहमत हुआ। शासन की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि कम होने के कारण मवेशी मालिकों ने उसे लेने से इंकार कर दिया। आधी रात तक थाने में सुलह की कोशिशें चलती रहीं। इधर पुलिस और प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही। फिलहाल पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS