Explore

Search

December 11, 2025 9:31 pm

सरिया छड़ दिलाने के नाम पर 40 हजार की साइबर ठगी, एक आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

जशपुर, 11 दिसंबर 2025।जशपुर पुलिस ने सरिया छड़ उपलब्ध कराने के नाम पर की गई 40 हजार रुपये की साइबर ठगी का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को लोहरदगा (झारखंड) से पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि ठगी के मास्टरमाइंड दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है।

मामला क्या है

थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम गिरांग के सरिया व्यापारी नेल्सन कुजूर और महुआ टोली के सत्येंद्र सिंह के साथ धोखाधड़ी की गई थी। ठगों ने सत्येंद्र सिंह को अपने आप को ठेकेदार बताकर कम कीमत में सरिया दिलाने का लालच दिया। इसके बाद ठगों ने व्यापारी नेल्सन कुजूर को फोन कर महुआ टोली में सरिया गिराने का ऑर्डर दिया।

नेल्सन कुजूर ने 06 नवंबर को 1 लाख 90 हजार रुपये की सरिया छड़ महुआ टोली में उतरवा दी। इसी बीच ठगों ने फोन कर सत्येंद्र सिंह से 40 हजार रुपये अपने फोन-पे पर ट्रांसफर करा लिए। जब व्यापारी ने भुगतान मांगा, तो ठगी का पता चला और नंबर बंद होने पर मामला पुलिस तक पहुंचा।

आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टेक्निकल टीम की मदद से ठगों द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई। जांच में पता चला कि एक आरोपी अहतास अंसारी (22 वर्ष), निवासी ग्राम गाराडीह, थाना केरो, जिला लोहरदगा (झारखंड) इस ठगी में शामिल है।

विशेष टीम ने लोहरदगा जाकर अहतास अंसारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने दो साथियों के साथ तीन दिन पहले जशपुर आया था और दोनों पीड़ितों को चिन्हित कर ठगी को अंजाम दिया।मामले के दोनों मास्टरमाइंड आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें चिन्हित कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

कानूनी कार्रवाई

मामले में आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।अहतास अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह की अपील

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि साइबर ठग अज्ञात नंबरों से कॉल कर नए-नए तरीकों से लोगों को झांसा दे रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी लालच में न आएं, अंजान कॉल्स पर भरोसा न करें और अपनी जानकारी साझा करने से बचें।जागरूकता ही बचाव है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS