Explore

Search

January 19, 2026 8:33 pm

धरना दे रहे कांग्रेसियों पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की तीखी प्रतिक्रिया कहा कांग्रेसी बेसरम के फूल हैं, ये कहीं भी उग जाते है

कांग्रेस नेता राजनीतिक दिखावा कर अपनी पार्टी में नंबर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं

बेलतरा। क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को मुद्दा बनाकर चल रहे कांग्रेसियों के धरना-प्रदर्शन पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने प्रखर अंदाज में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी बेसरम के फूल हैं, ये कहीं भी उग जाते हैं।

शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने अपने शासनकाल में सड़कों की सुध नहीं ली और कमीशन–करप्शन में लिप्त रहकर जनता की उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि आज, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार लगातार विकास कार्य स्वीकृत कर रही है, तब कांग्रेस नेता राजनीतिक दिखावा कर अपनी पार्टी में नंबर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने जनता को सिर्फ “ढगने का काम” किया और करप्शन में डूबी रही। शुक्ला के अनुसार जनता ने कांग्रेस को निर्णायक रूप से नकार दिया है, जिसके बाद अब वे “घड़ियाली आंसू” बहा रहे हैं।

शुक्ला ने मीडिया के माध्यम से धरना दे रहे कांग्रेसियों को चुनौती देते हुए कहा कि वे पहले यह बताएं कि अपने कार्यकाल में बेलतरा के विकास के लिए क्या कार्य किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को प्रमाण सहित अपनी उपलब्धियां सामने रखनी चाहिए, अन्यथा सड़कों पर “तमाशेबाजी” बंद करें।

विधायक ने स्पष्ट किया कि जिस सड़क पर बैठकर कांग्रेस नेता धरना दे रहे हैं, उसके निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। यह भाजपा की सरकार है, इसलिए निर्माण कार्य प्रशासनिक प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही शुरू होगा और निर्धारित समय सीमा व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेसियों के बहकावे में न आएं। “इनका जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं। ये केवल अपनी सिर-फूटवल पार्टी में नंबर बढ़ाने में लगे हैं, जिनका नंबर जनता पहले ही काट चुकी है।”

विधायक ने जानकारी दी कि मोपका, राजकिशोर नगर, लिगियाडीह समेत अन्य क्षेत्रों की प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य कुछ स्थानों पर जारी हैं और कुछ प्रक्रियाधीन हैं, जो जल्द ही धरातल पर दिखाई देंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS