Explore

Search

October 30, 2025 9:28 pm

शराब के लिए मांगे रुपये, मना करने पर किसान पर कैंची से हमला

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वाकारी गांव में सोमवार रात एक किसान पर गांव के युवकों ने धारदार कैंची से हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे, लेकिन किसान के इंकार करने पर वे बिफर गए और मारपीट करते हुए उस पर हमला कर दिया। घायल किसान ने किसी तरह बचकर अपनी जान बचाई और थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धुर्वाकारी निवासी शिवप्रसाद महिलांगे (35) खेती-किसानी करता है। सोमवार की रात करीब आठ बजे वह अपने घर के सामने खड़ा था। उसी दौरान गांव के आनंद भारद्वाज, अबीन भारद्वाज और लालू भारद्वाज वहां पहुंचे। उन्होंने शिवप्रसाद से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। इस पर किसान ने साफ इंकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर तीनों युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आनंद भारद्वाज ने अपने पास रखी कैंची निकाल ली और शिवप्रसाद के सिर पर वार कर दिया। अचानक हुए हमले में किसान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायल किसान को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पचपेड़ी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS