Explore

Search

October 30, 2025 6:46 am

चरित्र शंका में पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला ने इलाज के दौरान रायपुर में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शिवतराई निवासी राजेश कुमार मरावी (40) रोजी मजदूरी करता है। वह गांव में ही अपनी पत्नी नंदाबाई मरावी के साथ गांव में रहता था। बताया जा रहा है कि 22 अक्टूबर की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान राजेश ने पत्नी के चरित्र पर शक जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्से में आए राजेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कुल्हाड़ी के वार से नंदाबाई गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। हमले के बाद आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक बताई और डीकेएस अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में करीब तीन दिन तक जीवन और मृत्यु से जूझने के बाद 25 अक्टूबर को नंदाबाई की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही कोटा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महिला की मौत चरित्र शंका के चलते पति द्वारा किए गए हमले में हुई है। पुलिस ने आरोपी राजेश मरावी के खिलाफ हत्या के तहत अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS