बिलासपुर।।छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउन्सिल चुनाव में प्रथम दौर के वोटों की गिनती ही चल रही है। अब तक कुल 13 हजार में से 8 हजार वोटों की गिनती हो चुकी है। अगले माह 5 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे।
स्टेट बार कौंसिल के 30 सितंबर को हुए मतदान के बाद राज्य के सभी जिलों से मतपेटियां स्टेट बार के हाई कोर्ट परिसर स्थित कार्यालय पहुंचने लगी थीं। यहां स्ट्रांग रूम में पेटियों को सुरक्षित रखने के बाद 13 अक्टूबर से मतगणना शुरू कर दी गई है1। अब तक 13 हजार मतों में से 8 हजार की गिनती पूरी कर ली गई है। करीब 5 हजार वोटों की गिनती होना शेष है। रायपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर, राजनांदगांव, महासमुंद, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ जैसे शहरों के वोटों की गिनती बाकी है। स्टेट बार के ऑफिस में रोजाना जिस जगह की पेटी खुलती है, उस शहर के वकील दफ्तर में इकट्ठे हो जाते हैं। पूरे दिन अपने इलाके की काउंटिंग पर सीधे नजर रखते हैं।
बीते 6 साल से स्टेट बार काउंसिल का चुनाव नहीं कराया गया था, जिसके कारण अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़े कई काम रुके हुए हैं। इसे लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि निर्वाचित पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण न तो अधिवक्ताओं के वेलफेयर फंड से संबंधित निर्णय लिए जा रहे हैं और न ही संगठनात्मक कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआई) और स्टेट बार काउंसिल (एसबीसी) दोनों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव प्रक्रिया के लिए स्पष्ट गाइडलाइन तैयार कर कोर्ट में पेश करें।
प्रधान संपादक





