Explore

Search

November 14, 2025 8:13 am

ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने 11 गौवंशों को तस्करों से कराया मुक्त

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बार फिर गौ तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 11 गौवंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के बृंदाटोली जंगल में की गई।

पुलिस के अनुसार  शनिवार तड़के ग्राम पंडरसिली के कोटवार मुन्ना राम ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति एक पिकअप वाहन में गौवंशों को ठूंसकर ले जा रहे हैं और उन्हें बृंदाटोली जंगल में उतार रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी सोनक्यारी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी तस्कर मौके से फरार हो चुके थे।

जंगल में पुलिस को 11 गौवंश बंधी अवस्था में लावारिस मिले, जिन्हें सकुशल बरामद कर लिया गया। फरार तस्करों की तलाश जारी है।

इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच व बरामदगी की कार्रवाई में चौकी प्रभारी सोनक्यारी एएसआई वैभव कुमार सिंह प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता आरक्षक विमल मिंज और वीरेंद्र तेंदुआ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी ने कहा 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने कहा कि चौकी सोनक्यारी क्षेत्र से 11 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS