बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के सूर्यवंशी मोहल्ले में रहने वाले युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला ने वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें करते हुए युवक को जाल में फंसा लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे एक लाख 50 हजार 400 रुपये वसूल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आइटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यवंशी मोहल्ले निवासी सुनील कुमार सूर्यवंशी ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त की रात करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉलर का नाम ‘अनिता शर्मा’ दिख रहा था। जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव किया, सामने महिला ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और युवक से भी ऐसा करने के लिए कहा। जब उन्होंने पैंट उतारी तो कॉल अचानक बंद हो गया। थोड़ी देर बाद महिला ने मैसेज भेजकर बताया कि कॉल का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया है और यदि पैसे नहीं दिए तो वीडियो को यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। शुरुआत में युवक ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अगले दिन फिर कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने खुद को डीएसपी बताया और कहा कि वीडियो वायरल हो चुका है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि महिला को पकड़ लिया गया है। इसके बाद वीडियो डिलीट कराने के लिए एक और नंबर दिया गया। जब सुनील ने उस नंबर पर संपर्क किया, तो उनसे पहले 14 हजार 900 रुपये मांगे गए। फिर अलग-अलग बहानों से कुल एक लाख 50 हजार 400 रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। इसके बाद जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने खाते और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अनजान नबंर पर आए काल से रहे सतर्क
पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में ठग सोशल मीडिया और डेटिंग साइट्स के जरिए लोगों को जाल में फंसाते हैं। साइबर सेल को जांच सौंपी गई है और आरोपियों का पता लगाने तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सावधान रहने और किसी भी अज्ञात वीडियो कॉल का जवाब न देने की अपील की है।
प्रधान संपादक





