बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर के तालाब में मिली युवक की लाश की पहचान फिजिक्स विभाग के छात्र के रूप में हुई है। युवक बिहार के सारण जिले का रहने वाला था और विश्वविद्यालय में पांचवें सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा था। वह 21 अक्टूबर की शाम हॉस्टल से मोबाइल लेकर निकला था, इसके बाद से लापता था। दो दिन पहले गुरुवार को तालाब में क्षत-विक्षत अवस्था में उसका शव मिला था, जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी थी।

कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार ने बताया कि सीयू परिसर में लाश मिलने की सूचना पर उसकी पहचान कराई गई है। युवक की पहचान उसके भाई गौहर अशव की हालत खराब होने से शिनाख्त मुश्किल थी। शनिवार को छात्र का भाई गौहर अय्यूब भोपाल से बिलासपुर पहुंचा, लेकिन उसने शव को देखकर भाई की पहचान से इंकार किया। उसने कहा कि चेहरा काफी खराब हो चुका है, जिससे पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही। परिजन ने पूरी पुष्टि के लिए छात्र के पिता को बुलाने की बात कही है। रविवार को परिवार के अन्य सदस्य बिलासपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद अंतिम रूप से पहचान की पुष्टि की जाएगी। पुलिस को हालांकि आशंका है कि शव लापता छात्र अर्सलान का ही है। जांच में सीयू परिसर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें अर्सलान मोबाइल पर बात करते हुए तालाब की ओर अकेले जाता दिखा है। पुलिस को अभी तक किसी दुश्मनी या विवाद का कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल कोनी पुलिस मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही है। छात्र के साथ रहने वाले अन्य विद्यार्थियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
एसडीआरएफ करेगी मोबाइल की तलाश
इस बीच, पुलिस ने छात्र का मोबाइल और पैंट नहीं मिलने पर एसडीआरएफ टीम की मदद से तालाब में खोज अभियान चलाने की तैयारी की है। सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि रविवार को टीम तालाब में उतरकर मोबाइल की तलाश करेगी। मोबाइल बरामद होने पर घटना की पूरी स्थिति साफ होने की संभावना है।
प्रधान संपादक





