बिलासपुर जिले में अपराध और गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए रजनेश सिंह के निर्देश पर कोनी थाना पुलिस ने त्वरित और कड़ा एक्शन लेते हुए चार दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है ।
20 अक्टूबर 2025 को ग्राम घुटकू निवासी चंद्रप्रकाश लोनिया के घर पहुंचकर आरोपी दाऊराम उर्फ सेट्टी लोनिया अपने भाइयों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और तलवार लहराकर जान से मारने की धमकी देने में लिप्त पाया गया।इससे आसपास के आमजन में भय का माहौल बन गया।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

गिरफ्तार आरोपियों में दाऊराम उर्फ सेट्टी लोनिया पिता जवाहर मुख्य आरोपी रवि लोनिया, पिता जवाहर दिनेश उर्फ बुजु लोनिया, पिता जवाहर मनमोहन उर्फ बुटानी लोनिया पिता जवाहर शामिल हैं ।सभी लोनिया पारा ग्राम घुटकू थाना कोनी के रहने वाले हैं ।इन आरोपियो से एक धारदार तलवार बरामद किया गया है ।
कानूनी कार्रवाई


मुख्य आरोपी दाऊराम उर्फ सेट्टी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।अन्य सहआरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें भी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
क्या कहा सीएसपी आईपीएस गगन कुमार ने

सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में कोनी थाना पुलिस ने दिखाया कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है।साथ ही आमजन को विश्वास दिलाया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और गुंडागर्दी खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।
प्रधान संपादक





