Explore

Search

October 26, 2025 4:18 am

शादी घर में चल रहा था जुए का फड़, पार्षद, एलआईसी एजेंट समेत 14 गिरफ्तार,एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एसएसपी रजनेश सिंह की सख्त निगरानी में अभियान 14 जुआरियों से 2 लाख 17 हजार नकद जप्त ,एसएसपी ने कहा कानून सबके लिए बराबर

बिलासपुर। शहर में चल रहे जुए के अड्डों पर सख्त कार्रवाई के तहत एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने जरहाभाठा स्थित जीनत पैलेस में दबिश देकर भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं समेत 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 2 लाख 17 हजार नकद बरामद किए गए हैं।

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह को सूचना मिली कि शादी घर जीनत पैलेस में जुए का फड़ चल रहा है। सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी।इस दौरान वहा अफ़रा तफरी मच गई ,पुलिस ने पहली मंजिल के रूम नंबर एक में चल रहे जुआ फड़ के सभी आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और नगद रकम जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पकड़े गए जुआरियों में संतोष कौशिक (57) निवासी ओमनगर जरहाभाठा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत मूर्ति एलआईसी एजेंट (59) निवासी विनोबा नगर बिलासपुर नैन साहू (41) निवासी रामनगर तखतपुर  भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र रात्रे (49) निवासी आजाद नगर तखतपुर पूर्व पार्षद का पति भाजपा नेता जाकीर खान (53) निवासी पाठकपारा तखतपुर भाजपा नेता मुन्ना श्रीवास (64) निवासी महामायापारा तखतपुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का पति वर्तमान पार्षद (कांग्रेस) पवन पाण्डेय (46) निवासी बेलसरी तखतपुर कांग्रेस नेता कैलाश देवांगन (40) निवासी होलिका चौक तखतपुर भाजपा पार्षद बउवा देवांगन (40) निवासी तखतपुर बल्लू पटेल (32) निवासी दीनदयाल नगर मंगला क्रेगी मार्टिन (51) निवासी विनोबा नगर बिलासपुर देवांश डोरा (26) निवासी विद्यानगर बिलासपुर विवेक मिश्रा (47) निवासी विद्यानगर बिलासपुर विशाल सिंह (45) निवासी नेहरू नगर बिलासपुर शामिल हैं ।

एसएसपी रजनेश सिंह की सख्त निगरानी में अभियान

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शहर में अवैध गतिविधियों खासकर जुए और सट्टे और नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चाहे कोई भी व्यक्ति या फिर किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो कानून के दायरे में हर व्यक्ति समान है।ग़लत तो ग़लत है ।एसएसपी सिंह ने कहा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी राजनीतिक दबाव या प्रभाव में आए बिना कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS