बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने जिला न्यायालय एवं परिवार न्यायालय का निरीक्षण किया। दीपावली अवकाश के बावजूद मुख्य न्यायाधीश न्यायिक व्यवस्थाओं की समीक्षा में जुटे हुए हैं और आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई के साथ-साथ विभिन्न न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों से न्यायिक प्रक्रियाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की।
बताया गया कि मुख्य न्यायाधीश ने पूर्व में भी रायपुर जिला न्यायालय का निरीक्षण किया था। इस बार उन्होंने पूर्व निरीक्षण में पाई गई कमियों के निराकरण पर संतोष जताया। इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात की जहां अधिवक्ताओं ने उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया।
निरीक्षण उपरांत मुख्य न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की और पुराने लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित और प्राथमिकता के साथ निराकरण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उनके साथ रजिस्ट्रार जनरल रजनीश श्रीवास्तव संयुक्त रजिस्ट्रार पीपीएसएम.वी.एन.एन. सुब्रहमन्यम एवं प्रोटोकॉल ऑफिसर आर.एस. नेगी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा राज्य के सभी जिला न्यायालयों का नियमित निरीक्षण कर न्यायिक व्यवस्थाओं में सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनके इन प्रयासों से न्यायिक प्रणाली में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं और लंबित मामलों के निपटारे की गति भी तेज हुई है।
प्रधान संपादक





