बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के रानीगांव स्थित कंपोजिट शराब दुकान में बीती रात चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर बियर और अंग्रेजी शराब की पेटियां चुराने की कोशिश की, लेकिन गार्ड की सतर्कता से वारदात बड़ी घटना में बदलने से बच गई। गार्ड के दौड़ाने पर आरोपी चोरी का माल वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम जाली निवासी फिरोज कुमार धीवर (37) रानीगांव स्थित कंपोजिट शराब दुकान में सेल्समैन हैं और फिलहाल सुपरवाइजर का प्रभार संभाल रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे दुकान में बिक्री का हिसाब-किताब निपटाने के बाद वे घर चले गए थे। दुकान की सुरक्षा के लिए गार्ड विष्णु निर्मलकर और मिथलेश निर्मलकर को रातभर की ड्यूटी पर तैनात किया गया था। सुबह करीब चार बजे, ड्यूटी पर तैनात गार्ड विष्णु निर्मलकर ने फोन कर सेल्समैन फिरोज को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि दो अज्ञात युवक शराब दुकान का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और वहां से दो पेटी बियर और एक पेटी अंग्रेजी शराब लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान गार्ड की नजर उन पर पड़ गई। गार्ड ने जब आवाज लगाकर उन्हें दौड़ाया तो आरोपी घबराकर चोरी का माल वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सेल्समैन मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। बाद में उसने इसकी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर रतनपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
प्रधान संपादक





