Explore

Search

October 16, 2025 11:01 pm

मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्त अमल: बिलासपुर में कबाड़ी कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

अवैध कबाड़ कारोबार पर बड़ा शिकंजा,निगम आयुक्त अमित कुमार और एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में चला संयुक्त अभियान, कई ठिकानों पर छापेमारी,अवैध निर्माण तोड़े गए, चोरी का कबाड़ जब्त

अवैध कबाड़ के धंधे की आड़ में चल रही थी चोरी और नशे की तस्करी, अब पूरा नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी,चर्चित कबाड़ी संतोष रजक का ठिकाना ध्वस्त

बिलासपुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर के अवैध कबाड़ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर गुरुवार सुबह से शुरू हुए इस जॉइंट ऑपरेशन में शहर के एक दर्जन से अधिक इलाकों में छापेमारी की गई। मोपका, राजकिशोर नगर, चिंगराजपारा और चांटीडीह सहित कई क्षेत्रों में संचालित कबाड़ियों के ठिकानों पर टीम ने धावा बोला और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में नगर निगम और पुलिस की टीमों ने अवैध रूप से बने टीनशेड गोदामों और सड़क किनारे फैले कबाड़ को हटाया। लोहे के पार्ट्स ग्रिल शटर, पुरानी मशीनों और प्लास्टिक के टुकड़ों को जब्त कर निगम के पंपहाउस में सुरक्षित रखा गया। निगम ने मौके पर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 307 के तहत नोटिस चस्पा किया और स्पष्ट चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर अवैध निर्माण स्वयं हटाएं अन्यथा जबरन कार्रवाई होगी।

सबसे चर्चित कार्रवाई सरकंडा क्षेत्र में कबाड़ी संतोष रजक के ठिकाने पर हुई। पुलिस ने बताया कि संतोष रजक को इससे पहले भी 5 टन अवैध लोहे के कबाड़ और धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। अब एक बार फिर उसके यहां अतिक्रमण और अवैध कब्जे को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई।

सरकंडा थाने के निरीक्षक निलेश पांडेय इस पूरी कार्रवाई में शुरू से अंत तक अपनी टीम के साथ सक्रिय रहे। उनकी तत्परता और नेतृत्व की वजह से क्षेत्र में कार्रवाई बिना किसी अवरोध के पूरी हो सकी। एसएसपी सिंह ने उनकी भूमिका की सराहना की है।

क्या कहा एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि लगातार चेतावनी और अभियानों के बावजूद कबाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।हर पर्व से पहले ये सड़क पर कबाड़ फैलाकर रखते हैं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है। जांच में कई बार यह भी सामने आया है कि कबाड़ के धंधे की आड़ में चोरी, वाहन कटिंग, नशे की तस्करी और अवैध हथियारों की सप्लाई जैसी गतिविधियाँ चलती हैं। अब इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है।

एसएसपी सिंह ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में शहर के सभी कबाड़ गोदामों और स्क्रैप यार्ड्स की जांच की जाएगी। जिन कारोबारियों के पास वैध लाइसेंस या गुमास्ता नहीं है, उनके खिलाफ न केवल निगम बल्कि पुलिस भी राजस्व और दंडात्मक प्रकरण दर्ज करेगी।

नगर निगम आयुक्त आईएएस अमित कुमार बोले ,अवैध कब्जा और बिना अनुमति संचालित कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और अतिक्रमणमुक्त बनाने की दिशा में अभियान लगातार जारी रहेगा।आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि अवैध कब्जा और बिना अनुमति संचालित कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन स्थानों पर अवैध निर्माण है उन्हें तोड़ा जाएगा और जिम्मेदारी संबंधित कारोबारियों की होगी

सुबह से चला यह अभियान कबाड़ी कारोबारियों के लिए बिजली बनकर टूटा। पूरे शहर में कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अब शहर में अवैध कारोबार और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई ही आगे का रास्ता होगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS