Explore

Search

October 16, 2025 8:55 am

हिंदी विश्वविद्यालय के छात्र मो. सोहैल अली को मिला प्रथम स्थान

वर्धा।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के इतिहास विभाग के छात्र मो. सोहैल अली ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ गांधीयन थॉट द्वारा आयोजित गांधी जयंती समारोह सप्ताह के अंतर्गत आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें इस उपलब्धि पर स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसी प्रतियोगिता में हिंदी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पंचम सेमेस्टर के छात्र अभिषेक कुमार को भी पुरस्कार मिला।

पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. माधवी खोड़े-चवरे, अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद वाटकर, तथा शिक्षक डॉ. अश्वनी राऊत उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि मो. सोहैल अली ने पिछले वर्ष भी इसी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया था। वे हिंदी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के एक प्रतिभाशाली और सक्रिय छात्र हैं, जो विश्वविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों प्रो. फरहद मालिक डॉ. राकेश मिश्रा डॉ. बालाजी चिरडे डॉ. मनोज कुमार राय डॉ. मुन्नालाल गुप्ता डॉ. परिमल प्रियदर्शी प्रो. नृपेंद्र मोदी डॉ. अभिषेक सिंह तथा बी.एस. मिरगे ने बधाई दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS