Explore

Search

October 16, 2025 8:55 am

आत्मनिर्भरता विकसित भारत कि कुंजी:प्रणव शर्मा समदरिया

आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक नारा नहीं अपितु विकसित भारत की कुंजी है जिसके बल पर एक दिन भारत विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा आज से 2000 वर्ष पूर्व विश्व इकोनॉमी में भारत का योगदान 40 प्रतिशत था यह वह दौर था ज़ब देश मे घरेलू उद्योग तेजी से फल फुल रहे थे किन्तु कालांतर में यह ग्रोथ रेट गिरते हुए 2 प्रतिशत रह गई विदेशी आक्रांताओं की दमनकारी नीतियों ने भारत के लघु ओर मध्यम उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला आजादी के वर्षों बाद आज देश में राष्ट्रवादी विचारधारा वाली एक मजबूत सरकार हैँ जिसने भारत के सोये हुए अभिमान को जगाने आवाज़ लगाई है उस सशक्त नेतृत्व ने देश को स्वालम्बी भारत बनाने का जो संकल्प लिया है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे उक्त उदबोधन आत्मनिर्भर भारत की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बिलासपुर जिला ग्रामीण के मंत्री प्रणव शर्मा समदरिया ने दिए
देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न स्तरों में कार्यशला आयोजित कर लोगों को स्वालम्बन और स्वदेशी उत्पादों की महत्ता बताया जा रहा है आज कोटा विधानसभा के रतनपुर मण्डल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करने आये मुख्य विषयवक्ता प्रणव शर्मा समदरिया ने बताया कि ज़ब प्रधानमंत्री जी विकसित राष्ट्र कि बात करते हैं तो उसके पीछे उनकी एक योजनाबद्ध दृष्टि जो आने वाले समय मे भारत को कदम दर कदम विकसित देश बनने कि दिशा में लेकर जाएगी और इन सबके मूल में आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करना है कार्यशाला को जिला उपाध्यक्ष तिरिथ यादव मंडल अध्यक्ष दुर्गा कश्यप जिला कार्य समिति सदस्य रोहणी बैसवाड़े ने सम्बोधित किया
इस अवसर पर ज्वाला कौशिक रविंद्र दुबे संतोष यादव सीताराम निर्मलकर श्रीमती राजेशवरी दुबे शिवानी सोनी प्रभा मानिकपुरी इंदु यादव प्रमिला कश्यप रेखा नागवंशी पार्वती बहरा जसयराम पैकरा देवलाल कश्यप भुखन सिंह सोनू राम कोशले सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
प्रति श्रीमान सम्पादक महोदय
दैनिक…..
द्वारा प्रणव शर्मा समदरिया
जिला मिडिया प्रभारी बिलासपुर

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS