गृह विभाग ने पूरी सूची तैयार की, करीब एक दर्जन जिलों के एसपी बदलने की चर्चा
रायपुर। पुलिस मुख्यालय की बढ़ती सरगर्मी और अपडेट हो रही फाइलों के बीच प्रदेश के एक दर्जन जिले के एसपी के बदले जाने की चर्चा तेज हो गई है। बताया ज रहा है कि गृह विभाग ने अपना होमवर्क पूरा जर लिया है। तबादला आदेश कभी भी जारी किया जा सकता है।
राज्य में पुलिस महकमे का सबसे बड़ा फेरबदल दीपावली के बाद हो सकता है। अटकलें लगाने वाले तो कभी भी आदेश जारी होने की बात कह रहे हैं। माना यही जा रहा है कि त्योहार के बाद ही तबादला आदेश निकलेगा।
इन अफसरों के काम से सरकार सन्तुष्ट

तबादलों की चर्चा के बीच यह भी बात सामने आ रही है कि सरकार आधा दर्जन जिले के पुलिस कप्तान के कामकाज से संतुष्ट नजर आ रही है। फिलहाल इन जिलों में बदलाव नहीं होगा।

एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल, बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह, सुरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल, बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू और जांजगीर एसपी विजय पांडे की कार्यशैली और कामकाज से सरकार संतुष्ट है।

बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने सरकंडा थाने के अंतर्गत मुरुम खदान में घटित घटना को जिस तरीके से हैंड किया है सरकार से लेकर आला अफसरों ने जमकर तारीफ की है। माना जा रहा है, दिसंबर तक ये अफसर अपने जिले में कंटीन्यू करेंगे।
तबादला सूची में ये नाम
अधिकारी बैच संभावित पदस्थापना
सुजीत कुमार 2010 कोरबा
प्रशांत कुमार ठाकुर 2011 पीएचक्यू
जितेन्द्र शुक्ला 2013 राजनांदगांव
सिद्धार्थ तिवारी 2015 कवर्धा
उदय किरण 2015 सूरजपुर
प्रफुल्ल ठाकुर 2015 सक्ती
सुनील शर्मा 2017 महासमुंद
अंकिता शर्मा 2018 धमतरी
रायगढ़ में दो नामों की चर्चा
रायगढ़ एसपी के लिए त्रिलोक बंसल और मोहित गर्ग के नाम की चर्चा है। एसपी दिव्यांग पटेल को सीएएफ की किसी बटालियन में कमांडेंट बनाने की चर्चा है। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल और बलरामपुर एसपी वैभव रमणलाल बैंकर विवादों के बावजूद फिलहाल अपनी जगह पर बने रहेंगे। आशुतोष सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे।धर्मेंद्र सिंह छवई और सूरज सिंह परिहार को मुख्यालय या अन्य जिम्मेदारी सौंपने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। सूत्र बताते है कि फेरबदल की फाइल गृह विभाग में तैयार है बस अंतिम मंजूरी का इंतजार है।ऐसा भी हो सकता है कि आदेश जारी होने से पहले अंतिम क्षणों में बदलाव या विलंब की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

प्रधान संपादक




