Explore

Search

November 17, 2025 11:46 am

महमंद में सांड का आतंक, पांच घायल, एक की मौत

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के महमंद गांव में सोमवार को एक आवारा सांड ने आतंक मचा दिया। सांड ने गांव के अलग-अलग इलाकों में एक ही दिन में पांच लोगों पर हमला कर दिया। इनमें एक आटो ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हैं। मृतक की पहचान युसुफ खान के रूप में हुई है, जो सिरगिट्टी क्षेत्र में आटो चलाता था।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महमंद क्षेत्र में यह सांड पिछले कई दिनों से लोगों को दौड़ा रहा था। सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि पिछले पांच दिनों में सांड के हमले से करीब 25 लोग घायल हो चुके हैं। सोमवार की सुबह से ही सांड और अधिक आक्रामक हो गया था। उसने एक-एक कर पांच लोगों को अपनी चपेट में लिया। युसुफ खान पर भी सांड ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युसुफ को परिजन पहले सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान युसुफ की मौत हो गई। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर, गांव में फैले आतंक के बीच सरपंच विक्की निर्मलकर ने ग्रामीणों माधव और लक्की के साथ मिलकर सांड को काबू करने का प्रयास किया। सांड लगातार लोगों को दौड़ा रहा था, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बड़ी रस्सी की मदद से सांड को पकड़ लिया। इसके बाद उसे गांव के गौठान में सुरक्षित बांध दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS