बिलासपुर। मामूली बात पर विवाद के बाद नाबालिग ने अपने दोस्त पर सर्जिकल ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। युवक द्वारा ‘चोर’ कहे जाने पर नाबालिग भड़क उठा और गले पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि कुंदरापारा निवासी यशवंत उर्फ बाला दास (19) की मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग से दोस्ती थी। रविवार को दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद दोनों मोहल्ले में घूमते हुए आत्मानंद स्कूल के पास पहुंचे। वहीं किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर यशवंत ने गुस्से में नाबालिग को चोर कह दिया। यह सुनते ही नाबालिग आपा खो बैठा और जेब में रखे सर्जिकल ब्लेड से यशवंत के गले पर वार कर दिया। हमले के बाद युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद नाबालिग वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है। पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर आरोपी नाबालिग की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है। नाबालिग को किशाेर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने कार्रवाई की जा रही है।

प्रधान संपादक




