Explore

Search

October 16, 2025 12:59 pm

सूने मकान में चोरों का धावा, सात लाख नगद समेत 14 लाख के जेवर पार

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के गुलमोहर पार्क में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सात लाख रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा निवासी अश्वनी कश्यप किसान हैं। उनका परिवार बिलासपुर के गुलमोहर पार्क में रहता है। खेती के काम से अश्वनी अक्सर गांव जाते रहते हैं। तीन अक्टूबर की शाम वे अपने परिवार के साथ गांव चले गए थे। रविवार दोपहर जब वे वापस लौटे तो देखा कि मकान का दरवाजा खुला हुआ था और ताला टूटा पड़ा था। कमरे में प्रवेश करने पर सामान बिखरा मिला। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने आलमारी में रखे लाकर को तोड़कर सात लाख रुपये नकद और दो सोने के हार, झुमका, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, तीन टाप्स समेत अन्य सोने-चांदी के जेवर व मोबाइल चोरी कर लिए हैं। कुल मिलाकर चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है। अश्वनी कश्यप ने घटना की सूचना तत्काल अपने पड़ोसियों को दी और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर सिविल लाइन पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। प्राथमिक जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी पहचान की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि चोरी की वारदात किसी स्थानीय व्यक्ति ने की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS