बिलासपुर। हेमूनगर में सोमवार की सुबह एक बढ़ई और उसके बेटों पर कार चढ़ाकर पत्थर से हमला करने की घटना सामने आई। अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवकों को पकड़कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और हमले के मामले में आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार, कोटा क्षेत्र के मझगांव निवासी नरेंद्र पात्रे (49) बढ़ई हैं। सोमवार को वे अपने बेटों खिलेश और धनराज के साथ काम के सिलसिले में ट्रेन से बिलासपुर पहुंचे थे। सुबह करीब 10 बजे वे बिलासपुर स्टेशन से पैदल हेमूनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तहसीलदार गली के पास पीछे से आ रही एक कार ने उनके बेटे खिलेश को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक ने वाहन रोककर पीड़ितों से विवाद करना शुरू कर दिया। कार सवार युवकों गोविंद रजक और असीम शाह ने विवाद के दौरान बढ़ई और उसके दोनों बेटों पर हमला कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और पत्थर से भी हमला किया। अचानक हुई घटना से पिता-पुत्र घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे। इस बीच उनके साथ मौजूद अन्य आरोपितों ने भी मारपीट में शामिल होकर उन्हें धमकाने की कोशिश की। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जवानों ने मारपीट कर रहे आरोपितों को पकड़ लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ितों को छुट्टी दे दी। इसके बाद नरेंद्र पात्रे ने पूरी घटना की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित गोविंद रजक, असीम शाह और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट, हमला और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

प्रधान संपादक




