बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के पेंडारी गांव में 17 वर्षीय किशोर ने मारपीट और धमकी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के 13 दिन बाद सामने आए सुसाइड नोट में खुलासा हुआ कि गांव के ही दो नाबालिग उससे पैसे की वसूली करते थे और वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। पुलिस ने जांच के बाद दोनों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि 10 सितंबर को दोपहर करीब दो बजे पेंडारी निवासी अमित वस्त्रकार (17) ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। घर लौटने के कुछ देर बाद उसका भाई आशीष कमरे में पहुंचा तो अमित को फांसी पर लटका देखा। उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और रस्सी काटकर नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मामले की जांच के दौरान अमित की जेब से सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने लिखा था कि गांव के दो नाबालिग बिना कारण उससे रुपये मांगते हैं। मना करने पर मारपीट करते और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जनवरी में अमित और दोनों नाबालिगों के बीच विवाद हुआ था, जो थाने तक पहुंचा था। तब समझौते के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन इसके बाद दोनों लगातार उसे परेशान कर रहे थे। सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। बोर्ड ने दोनों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजने का आदेश दिया है।

प्रधान संपादक




