Explore

Search

October 23, 2025 4:34 pm

स्वास्थ्य और शिक्षा को नई ऊर्जा , एसईसीएल ने किए 75 लाख के दो समझौते

बिलासपुर।एसईसीएल ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की है। कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए कुल 75.13 लाख रुपये के दो महत्वपूर्ण समझौते किए हैं।

शनिवार को एसईसीएल मुख्यालय में निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास की मौजूदगी में दोनों एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

पहला समझौता रामकृष्ण मिशन से

एसईसीएल ने रामकृष्ण मिशन, बिलासपुर को मां सारदा चैरिटेबल डिस्पेंसरी के लिए 61.96 लाख रुपये की सहायता दी है। इस राशि से दंत चिकित्सा फिजियोथेरेपी नेत्र देखभाल पैथोलॉजी और ओपीडी सेवाओं के लिए आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। इसका सीधा लाभ शहर आसपास के गांवों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब व वंचित परिवारों को मिलेगा।

 दूसरा समझौता साइंस कॉलेज से

दूसरा एमओयू शासकीय ई. राघवेंद्र राव पीजी साइंस कॉलेज, बिलासपुर के साथ किया गया है। 13.17 लाख रुपये की राशि से कॉलेज के एमएससी भौतिकी कक्षा और प्रयोगशाला का उन्नयन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई और शोध के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

इस मौके पर एसईसीएल के महाप्रबंधक सीएसआर सी.एम. वर्मा, सीएसआर विभाग के अधिकारी रामकृष्ण मिशन और साइंस कॉलेज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS