विधायक अमर अग्रवाल ने कहा अग्रसेन चौक से बस स्टैंड तक सड़क का नामकरण अग्रसेन महाराज के नाम से, साफ सुथरा रखना समाज का काम
कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह सीईओ संदीप अग्रवाल ने महा आरती कर शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर। अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के माध्यम से गौ सेवा, सामाजिक सरोकार, स्वच्छ भारत मिशन और आदिवासी लोक कला का प्रदर्शन किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ लखीराम ऑडिटोरियम से हुआ। कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह और सीईओ संदीप अग्रवाल ने महा आरती कर झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा सदर बाजार गोल बाजार तेलीपारा होते हुए अग्रसेन चौक पहुंची जहां विधायक अमर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महा आरती की।

विधायक अमर अग्रवाल ने घोषणा की कि अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड तक सड़क का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग रखा गया है। उन्होंने समाज से इसे स्वच्छ और हरा भरा बनाने की अपील की ताकि यह मार्ग हरियाली युक्त दिखे ।

शोभायात्रा में लगभग 3000 लोग शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों पुष्पवर्षा और जयघोष के बीच यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। कई स्थानों पर स्वल्पाहार मिष्ठान और जलपान की व्यवस्था की गई। अग्रवाल समाज के युवाओं ने शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
अग्रसेन चौक पर लेजर शो और आतिशबाजी ने माहौल को भव्य बना दिया। यात्रा में अग्रवाल नवयुवक समिति महिला समिति तथा शहर के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

आगामी कार्यक्रमों में 21 सितंबर को कुंदन पैलेस में म्यूजिकल हौजी तथा 22 सितंबर को भंडारा और मुख्य समारोह का आयोजन होगा, जिसमें विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में आकर्षक पुरस्कार सम्मान एवं अग्ररत्न अलंकरण भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रधान संपादक




