Explore

Search

October 23, 2025 4:31 pm

नवरात्रि पर यातायात व्यवस्था संभालेंगे एनसीसी और स्काउट कैडेट

बिलासपुर। नवरात्रि, दुर्गा उत्सव, गरबा एवं विजयादशमी पर्व को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाने में पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड और यातायात मित्र भी अहम भूमिका निभाएंगे। उनका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को बिना किसी असुविधा के पंडाल तक पहुंचाना और वापसी में मदद करना होगा।

एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर संभावित भीड़ और वाहनों के दबाव का आंकलन किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न दुर्गा उत्सव समिति, गरबा समिति और विजयादशमी उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से बैठक कर आपसी तालमेल और समन्वय स्थापित किया गया है। समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने आयोजन स्थल पर वालंटियर तैनात करें और आगंतुकों के लिए एंट्री व एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग रखें। दर्शनार्थियों को मुख्य मार्गों पर भीड़ लगाने से रोकते हुए निर्धारित मार्ग से ही पंडाल तक पहुंचाया जाएगा। यातायात पुलिस ने आयोजन समितियों से यह भी अपील की है कि वे पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था करें। निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़े करने की सुविधा होगी और इसके लिए स्पष्ट साइनेज भी लगाए जाएंगे। इस व्यवस्था से जहां श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, वहीं मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित नहीं होगा। इस दौरान एनसीसी और स्काउट कैडेट यातायात पुलिस के साथ मिलकर भीड़ प्रबंधन, वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने और आपात स्थिति में त्वरित सहयोग करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनके लिए यह अवसर पुलिस कार्यप्रणाली और वास्तविक परिस्थिति में भीड़ नियंत्रण का प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करने का होगा। यातायात मित्रों को भी विशेष ड्रेस कोड में तैनात किया जाएगा। वे पंडाल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्गदर्शन करेंगे और व्यवस्था बनाए रखेंगे। यातायात के जवान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करेंगे, वहीं संबंधित थानों की पुलिस टीमें भी सहयोग में रहेंगी। इसके अलावा यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम चौक-चौराहों पर नजर बनाए रखेगी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस बार यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष फोकस किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। यातायात पुलिस, एनसीसी कैडेट, स्काउट, यातायात मित्र और अन्य सहयोगी संस्थाओं की संयुक्त टीम उत्सव के दौरान लगातार सक्रिय रहेगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति न बने।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS