Explore

Search

November 17, 2025 1:00 pm

प्रेरणा छात्रों को आत्मविश्वास और शैक्षिक कार्य में सक्षम बनाती है : केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू

भवन विस्तार के लिए 15 लाख एवं विधायक अग्रवाल ने 3 लाख देने की घोषणा

क्षत्रिय राठौर समाज के 143 प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित

रायपुर।क्षत्रिय राठौर समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर और अमरसिंह राठौर जैसे महापुरुषों की परंपरा से प्रेरणा लेकर समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है।

श्री साहू ने समाज भवन विस्तार के लिए अपनी सांसद निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक संगठन समाज को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सामाजिक भवन के अहाता निर्माण के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं महापौर बिलासपुर ने सामाजिक भवन के पास नाले पर स्लेब निर्माण कराने की सहमति दी।

समारोह में राठौर समाज के प्रांताध्यक्ष सनत राठौर गुरुजी ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाएं और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि सम्मान से छात्रों में चुनौतियों का सामना करने कठिन विषयों में महारत हासिल करने और असफलताओं से जूझने का आत्मबल बढ़ता है।

इस अवसर पर श्रीमती षष्ठी राठौर, लक्ष्मीकांत राठौर धनंजय राठौर कुदन राठौर श्रीमती कल्पना राठौर और बृजलाल राठौर ने भी विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों को सीखने की सकारात्मक भावनाओं से जोड़ना चाहिए ताकि वे समाज और देश के लिए उपयोगी बन सकें।

समारोह का आयोजन मंडल अध्यक्ष इजि. नवनीत राठौर भाई केशव राठौर भाई प्रशांत राठौर भाई दुर्गेश राठौर भाई मनीष राठौर बिलासपुर समाज अध्यक्ष भाई हरिशंकर राठौर और मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी से हुआ। ग्रामीण जिला अध्यक्ष धनंजय राठौर व अन्य पदाधिकारियों के प्रयासों से आयोजन ने भव्य रूप लिया।

समारोह में 143 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. काशी प्रसाद राठौर केदार सिंह राठौर 10वीं-12वीं के विद्यार्थी अभिभावक प्रांतीय व जिला पदाधिकारी मध्यप्रदेश से आए समाज प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS