बिलासपुर। शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित फ्लाईओवर पर रविवार रात एक कार सवार युवक के साथ मारपीट और लूटपाट की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुलेट सवार युवक ने न केवल कार को रोककर हंगामा किया, बल्कि कार चालक को नीचे फेंकने की कोशिश भी की। घटना के दौरान आसपास के लोग जुट गए, जिससे आरोपी मौके से भाग निकला। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर जिले के तिल्दा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैकुंठ निवासी दुर्गेश तिवारी एलआइपीएल कंपनी में कार्यरत हैं। रविवार रात वे अपने साथियों सूर्यप्रकाश शाह और विवेक शाह के साथ कार से कोरबा जा रहे थे। करीब 9.30 बजे वे महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर पर पहुंचे। उसी दौरान बुलेट सवार युवक ने अचानक अपनी बाइक कार के सामने अड़ा दी। जब दुर्गेश ने बाइक हटाने के लिए कहा, तो युवक बाइक से गिर पड़ा। इसके बाद वह गुस्से में आकर कार सवार से गाली-गलौज करने लगा और रुपये की मांग की। युवक ने कार के बोनट पर मुक्के बरसाए और चाबी निकालकर फेंक दी। इसके बाद उसने दुर्गेश के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की, जिससे चेन टूट गई। यही नहीं, आरोपी ने जेब में रखे रुपये निकालने का भी प्रयास किया। इस दौरान उसका एक साथी भी वहां मौजूद था, जो उसे लगातार उकसा रहा था। इतना ही नहीं, आरोपी ने कार सवार दुर्गेश को फ्लाईओवर से नीचे धक्का देने की कोशिश भी की। इस बीच आसपास के लोग वहां पहुंचे तो दोनों युवक मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर कार सवार थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ में आरोपी की पहचान तिफरा निवासी शिवाय निर्मलकर के रूप में हुई है। सिविल लाइन पुलिस ने पूरे मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक

