Explore

Search

September 9, 2025 3:39 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

पुलिस आयुक्त प्रणाली, आईपीएस रतनलाल डांगी दौड़ में आगे, दो आईपीएस भी है रेस में शामिल

रायपुर। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने का खाका लगभग तैयार कर चुकी है। सिस्टम लागू होने से पहले पुलिस कमिश्नर सिस्टम के कामकाज को भी पूरी तरह साफ करना चाहती है। सिस्टम लागू करने की सरकार की तरफ से उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सत्ता के गलियारे से लेकर पीएचक्यू में चर्चा जोरों पर हैं कि कमिश्नर की कुर्सी किसे मिलेगी। आईपीएस रतनलाल डांगी को दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि कमिश्नर की रेस में बद्रीनारायण मीणा डॉ. संजीव शुक्ला राम गोपाल गर्ग और दीपक कुमार झा के नामों की भी चर्चा हो रही है। आखिरी समय में ऊंट किस करवट बैठेगा यह देखने वाली बात होगी।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डीआईजी रैंक में जिन अफसरों के नाम दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं उनमें सदानंद कुमार, गिरिजाशंकर जायसवाल और डॉ. संतोष कुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस उप आयुक्त एसपी रैंक पदों के लिए जितेंद्र शुक्ला, शलभ कुमार सिन्हा, चंद्रमोहन सिंह और त्रिलोक बंसल के नामों की चर्चा छिड़ी हुई है। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही आईपीएस अफसरों की अदला-बदली भी होनी है। छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन जिलों में एसपी के पद पर काबिज आईपीएस अफसरों के तबादले की भी चर्चा होने लगी है। हालांकि अभी दिल्ली दूर है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने में तकरीबन एक महीने का समय है। तब तक तो यह मानकर चलिए कि जिन आईपीएस अफसरों के तबादले की चर्चा हो रही है, फिलहाल अपनी जगह पर कायम रहेंगे। चर्चा जब आईपीएस अफसरों के तबादले की छिड़ ही चुकी है तो यह बताना भी जरुरी है,इसमें किस रैंक के अफसर आएंगे। छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर काबिज आईपीएस व सीनियर आईपीएस के अलावा छत्तीसगए़ सशस्त्र बल के बटालियन के अलावा पीएचक्यू में उप पुलिस अधीक्षक व डीआईजी रैंक पर नई नियुक्ति भी हो सकती है।

इन जिलों के एसपी के बदलने की चर्चा


पुलिस आयुक्त सिस्टम लागू होने के साथ ही पुलिस अधीक्षकों के तबादले की भी चर्चा होने लगी है। कोरबा,रायगढ़, महासमुंद,राजनादगांव व धमतरी जिले को शामिल बताया जा रहा है। रायपुर,बिलासपुर और दुर्ग के पुलिस अधीक्षक फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे ऐसा सूत्र बता रहे हैं अब ए तो उसी समय पता चलेगा किसको क्या मिलता है लेकिन चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS