बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया, गर्भवती होने पर दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने साफ तौर पर इन्कार कर दिया। मामला यहीं तक नहीं थमा, आरोपी युवक ने युवती के घर में घुसकर उसकी मां और बहन से भी बदसलूकी की और युवती से मारपीट की। इस पर पीड़िता ने सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती की पहचान बंगालीपारा निवासी यश यादव उर्फ बिट्टू (21 वर्ष) से हुई थी। युवक ने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और उसे अपने प्यार का झांसा दिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध गहरे होते गए। इस दौरान युवक ने युवती को शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाए। कुछ महीनों बाद युवती गर्भवती हो गई। गर्भ की बात सामने आने पर युवक ने शादी का वादा दोहराते हुए युवती को दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। लेकिन गर्भपात के बाद युवक का रवैया बदल गया और उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जब युवती ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपी ने दबाव बनाने के लिए उसके घर पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान उसने युवती की मां और बहन से भी हुज्जतबाजी की और युवती के साथ मारपीट की। पीड़िता ने घटना की जानकारी सरकंडा थाने में दी। शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इस बीच आरोपी फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

प्रधान संपादक

