Explore

Search

December 8, 2025 1:34 pm

एसईसीएल मुख्यालय में बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण, समर्पित साइना नेहवाल को

बिलासपुर।एसईसीएल मुख्यालय परिसर में नव-निर्मित बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण किया गया। यह हॉल भारत की बैडमिंटन स्टार एवं ओलंपिक में देश को पहला पदक दिलाने वाली पद्मभूषण साइना नेहवाल को समर्पित है।

मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (CILOWS) की अध्यक्षा पी. विमला प्रसाद उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में CILOWS उपाध्यक्षा नंदिनी त्रिपाठी निधि अग्रवाल श्रीपर्णा घटक एवं रूपाली अग्रवाल शामिल हुईं।

श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा शशि दुहन, उपाध्यक्षा अनीता फ्रैंकलिन इप्सिता दास हसीना कुमार एवं विनीता जैन तथा बड़ी संख्या में सदस्याओं ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर एसईसीएल प्रबंधन से सीएमडी हरीश दुहन निदेशक तकनीकी संचालन एवं योजना एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक तकनीकी परियोजना बिरंची दास, निदेशक मानव संसाधन डी. सुनील कुमार, निदेशक वित्त एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन उपस्थित रहे।

दो अत्याधुनिक वुडेन कोर्ट, दर्शक गैलरी और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं से सुसज्जित यह हॉल खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल वातावरण प्रदान करेगा। हॉल में साइना नेहवाल के जीवन और उपलब्धियों पर आधारित पोस्टर लगाए गए हैं ताकि विशेषकर महिला खिलाड़ी उनसे प्रेरणा ले सकें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS