Explore

Search

December 7, 2025 12:19 am

कबीर पंथ धर्मदास वंशावली मिशन में विशेष बैठक और नाम साहब जी के आगमन की तैयारी

बिलासपुर। सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन, कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा के नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री हुजूर उदितमुनि के 14 दिसंबर 2025, रविवार को होने वाले नाम साहब जी के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है। मिशन के पदाधिकारियों एवं कबीर पंथीयों द्वारा आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए विशेष बैठकें की जा रही हैं।

उक्त जानकारी देते हुए मुन्ना दास मानिकपुरी ने बताया कि संध्या 6 बजे से नाम साहब जी के स्वागत समारोह की प्रारंभिक तैयारी तय की गई है। इसके अतिरिक्त 7 दिसंबर 2025 रविवार को विभिन्न तहसीलों लहंगना पचपेड़ी विल्हा कोहरी, कोश तथा अन्य क्षेत्रों के कबीर पंथीयों तथा जिला शाखा केडीवीवी मिशन बिलासपुर की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी।

मिशन द्वारा सभी कबीर पंथ अनुयायियों से अपील की गई है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।कार्यक्रम कबीर सत्संग भवन, तिकरा, बिलासपुर में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

बैठक में जिला प्रतिनिधि सहित अनेक पदाधिकारी एवं अनुयायी उपस्थित रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से भी शानू साहेब गणेश प्रसाद भी महंत इसर दादमी महंत शिवास जी चमरूदास जी रविश घस मानिकपुरी मुन्ना दास मानिकपुरी श्रीमती रान मानिकपुरी माता वेना बाईएम विमला बाई सीता बाईआदि शामिल रहेंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS