Explore

Search

December 8, 2025 4:47 am

धारदार हथियार से हत्या कर तालाब में फेंका शव, सीने-पीठ में पत्थर बांधकर की गई थी वारदात

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के घोरामार गांव में रविवार को तालाब में युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान गांव में ही मुर्गी फार्म चलाने वाले धीरज साहू (25) के रूप में हुई है, जो 30 नवंबर की रात से लापता था। हत्यारों ने युवक पर बेरहमी से हमला किया और हत्या के बाद उसके सीने व पीठ में पत्थर बांधकर शव को तालाब में फेंक दिया था, ताकि वह सतह पर न आ सके। शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि धीरज साहू रात भोजन के बाद रोज की तरह मुर्गी फार्म के लिए निकले थे, लेकिन अगले दिन वह घर नहीं लौटे। सुबह धीरज के परिजन फार्म पहुंचे तो वहां भी उनका कोई पता नहीं चला। दिनभर तलाश के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन कोटा थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर खोजबीन शुरू की। धीरज का अंतिम लोकेशन फार्म हाउस का मिलने के बाद पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन, दोस्तों और परिचितों से पूछताछ कर रहे थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया तो उसके सीने और पीठ में गमछे से बंधे भारी पत्थर मिले। युवक के चेहरे, कान के पास और पीठ पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। उसके शरीर पर गहरी चोटें थीं और पसलियां तक टूट चुकी थीं, जिससे साफ है कि हत्या से पहले उसकी जमकर पिटाई की गई। पुलिस का मानना है कि वारदात में युवक के परिचित ही शामिल हो सकते हैं। हत्या की नृशंसता को देखते हुए पुलिस इसे प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध से जुड़ा मामला मानकर जांच कर रही है। गांव में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदेहियों की सूची तैयार की जा रही है।


फार्म हाउस के पीछे ही तालाब, सात दिन तक डूबा रहा शव


फार्म हाउस के ठीक पीछे स्थित इस तालाब में परिजन कई बार तलाश करने पहुंचे थे, लेकिन पानी की गहराई और पत्थरों के वजन के कारण शव सतह पर नहीं आ पाया। सात दिनों तक पानी के भीतर रहने के बाद जब शव फूल गया, तब वह ऊपर आया और रविवार को ग्रामीणों की नज़र पड़ी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और पूछताछ के आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS