Explore

Search

September 7, 2025 11:17 pm

एसएसपी के निर्देश पर बूढ़ी माँ को पीटकर हाथ तोड़ने वाला बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

एसएसपी ने कहा आरोपी द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर ,उसकी भी जांच कराई जाएगी

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को उसकी वृद्ध मां के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। अब जरा सोचिए वो माँ जिसने नौ महीने गर्भ में रखा पाल-पोसकर बड़ा किया उसी माँ को प्रताड़ित कर मारपीट करने वाला बेटा अब जेल की सलाखों के पीछे है।

आरोपी

पुलिस की विज्ञप्ति के मुताबिक आरोपी की पहचान नारायण खरे  निवासी नरगोडा थाना सीपत के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना सीपत में अपराध क्रमांक 402/2025 दर्ज है, जिसमें बीएनएस की धाराएं 296, 115(2), 351(2), 117(2) और 118(2) लागू की गई हैं।

पुलिस के अनुसार नारायण खरे पर अपनी मां उर्मिला बाई खरे के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप है। पीड़िता को हाथ में फ्रैक्चर सहित चोटें आईं और वह 9 जून से 12 जुलाई तक सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती रहीं।

आरोपी पूर्व में भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सामना कर चुका है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी और परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और रिश्वतखोरी व बर्बरता के आरोप लगाए जिन्हें पुलिस ने निराधार बताया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले की गहन विवेचना कर पीड़िता को न्याय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं उसकी भी जांच कराई जाएगी।लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस तरह की घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं बल्कि समाज के लिए चेतावनी है कि जिस माँ ने त्याग कर कठिनाई सहकर अपने बेटे को बड़ा किया उसी पर हाथ उठाना सबसे बड़ा अपराध और पाप है। कानून ऐसे बेटों को किसी भी हाल में नहीं बख्शेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS