बिलासपुर।(संवाददाता उमा शंकर )हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ने भव्य मोटर साइकल रैली के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली। रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

रैली का शुभारंभ दयालबंद स्थित जगमल चौक से हुआ जो गांधी चौक हटरी चौक जवाली नाला सीटी कोतवाली चौक गोलबाजार सदर बाजार देवकीनंदन दीक्षित चौक होते हुए नेहरू चौक में संपन्न हुई। इस रैली के दौरान सड़क मार्ग पर कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लहराकर और देशभक्ति के नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा

तिरंगा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है इसी में हमारी आन-बान-शान है। इसका सम्मान ही हमारा जीवन है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का उल्लेख करते हुए भारत की गौरवगाथा को दोहराया।
बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और निर्णय क्षमता से देश में राष्ट्रवाद का माहौल है। हाल ही में सेना ने आतंकी घटनाओं का जिस तरह जवाब दिया है, उसने दुनिया को भारत की ताकत का परिचय कराया है।

रैली में महापौर पूजा विधानी, प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे, राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, महामंत्री यश मनहर, जनक देवांगन सहित भाजपा के विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता शामिल हुए।
आज होगा मौन जुलूस

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत 14 अगस्त को शाम 3 बजे भाजपा मौन जुलूस निकालेगी। कार्यक्रम देवकीनंदन दीक्षित सभागार में गोष्ठी के साथ शुरू होगा, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य वक्ता रहेंगे। जुलूस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से तेलीपारा होते हुए सीएमडी महाविद्यालय मैदान तक जाएगा।
प्रधान संपादक





