बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गाड़ी मोड़ने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद किया है।

सीएसपी कोतवाली गगन कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सैफ खान उर्फ सैफू अरमान खान और अमन भौरे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त की रात नागोराव स्कूल तिराहे के पास आरोपियों ने प्रखर शर्मा और उनके पिता उमेश शर्मा से विवाद के बाद मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया।
उन्होंने कहा कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर बनी टीम ने आरोपियों को रायपुर रोड से घेराबंदी कर पकड़ा। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



